थाना सीबीगंज क्षेत्र की विधवा महिला अनवरी ने ज़िलाधिकारियों के माध्यम से मांग करते हुए !
थाना सीबीगंज क्षेत्र की विधवा महिला अनवरी ने ज़िलाधिकारियों के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि मैंने बीमे के नाम से एक लाख रु लगाए थे !
मेरा पति का देहान्त हो चुका है और मेरे छोटे बच्चे है मेरा कोई सहारा नहीं है कारचोवी मेहनत कर एक लाख रु का बीमा कराया था कंपनी का फिनोमिनल हेल्थ केयर सर्विस लिमिटेड था जिसका मालिक नंदलाल था इस कंपनी का एजेंट थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम चंदपुर का मोहम्मद इसरार उर्फ शेरू था जिसके माध्यम से बीमा कराया था इसी तरह जाहिद अली और इसके अतिरिक्त कई लोगों के करोड़ों रुपए इस कंपनी में लगाए थे नंदलाल मोहम्मद इसरार कंपनी को बंद कर कर रफूचक्कर हो गए अब वह लोग इन लोगो के घर जाते हैं उनके परिवार वाले जान से मारने की धमकी देते हैं