थाना सी बी गंज पुलिस से निष्पक्ष जांच कराएं जाने की एसएसपी से की गुहार।
राकेश कुमार एडवोकेट निवाड़ी ग्राम बोहित थाना सी बी गंज के है ! इनके पिता को गांव के ही प्यारे पुत्र छोटे अपनी ज़मीन वसीयत कर गए थे !
प्यारे की देहांत के बाद,प्यारे के लड़के मैकू,बहादुर,और ननकू ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करना चाहते है ,जिसका वाद न्यायालय में चल रहा है।बहादुर की पत्नी कमलेश ने फर्ज़ी मुकदमा थाना सी बी गंज मे लिखवाया है जबकि वास्तविकता ये है की ऐसी कोई घटना नही घटी,राकेश कुमार ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है !