पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी देवेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन पर काम कर रही थाना ठाकुरगंज पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले 3 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार‼️
सहायक पुलिस आयुक्त चौक आई.पी. सिंह व थाना प्रभारी ठाकुरगंज राजकुमार सिंह के नेतृत्व में काम कर रही थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम
उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, उ0नि0वीरेश यादव, का0 सियाराम यादव, का0 नाहर सिंह, का0 अमित यादव द्वारा सूचना के आधार पर 3 नफर अभियुक्तों को गऊघाट बन्धे का ढाल कैटिल कालोनी से तीन शातिर किस्म केअपराधी 1.आदित्य सिंह पुत्र स्व0 जय सिंह नि0 डालीगंज मोहन मेकिंग थाना हसनगंज 2.अरशद पुत्र जावेद नि0 मोहन मेकिंग गेट डालीगंज थाना हसनगंज लखनऊ 3.राकेश उर्फ रोमी पुत्र स्व0 मटरुलाल नि0 मांडू मोहल्ला मिस्टी टोला थाना हसनगंज लखनऊ । जिनके पास से आठ अदद चोरी के मोबाइल, एक अदद मोटरसाइकिल (होण्डासाइन) तथा 1390 रुपये नगद बरामद किया गया । अभियुक्तों द्वारा मोटरसाईकिल से विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूमकर मोबाइल लूटने का अपराध कारित किया जाता था ।अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना ठाकुरगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !