तेज़ाब फेंकने व छेड़छाड व मारपीट के आरोपी को किया गिरफ्तार !
दिनांक 08-11-18 को नन्ही देवी पत्नी वेदपाल ग्राम ज्योरा मकरनपुर थाना नवाबगंज बरेली अपने दो बच्चो के साथ क्रेशर के पास लकड़ी बीन रही थी।
वह पानी पीने गई ,विपक्षी दीपक ने बुरी नियत से नन्ही देवी को पकड़कर गिरा दिया और मारपीट करने लगा ! उसके कपड़े फट गए ! वह चिल्लाई तो अन्य लोग उसे बचाने आये ,तभी उपरोक्त आरोपी दीपक पुत्र ओमप्रकाश ने बच्चों पर डंडे से हमला करके घायल कर दिया व श्रीमती नन्ही देवी, श्रीमती ऊषा देवी, श्रीमती सावित्री देवी के ऊपर तेज़ाब फेंक दिया जिससे तीनो महिलाये गम्भीर रूप से जल गई और आरोपी मौके से फरार हो गया था। इस संबंध में थाना नवाबगंज पर *श्रीमती नन्दी देवी द्वारा विपक्षी दीपक पुत्र ओमप्रकाश के विरूद्ध मुकदमा -543/18 धारा 326अ,354,324 भादवि मुकदमा पंजीकृत कराया* था ! दिनांक 9-11-18 को नवाबगंज पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ लिया व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।