तेज़ रफ्तार टैम्पू खड़े केंटर में घुसा, 5 घायल !
चौपला से डेलापीर मंडी जा रहा टैम्पू कुतुबखाना के पास खड़े केंटर में घुसा गया !
हादसे में 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतुबखाना चौराहा पर सुबह बड़ी अनहोनी होने से टल गई ! चौपला की तरफ से सवारिया लेकर जा रहा आटो कुतुबखाना चौराहे पर खड़े केंटर में बेकाबू होकर जा घुसा ! हादसे में सुभाष नगर गल्ला मंडी निवासी नरेश पुत्र रामकुमार मौर्य , नंद गांव थाना मीरगंज निवासी राजू पुत्र मुस्तकीम सहित 5 घायल हो गए ! कोतवाली पुलिस ने घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया !