तेज़ रफ्तार आ रही कालेज की बस ने ठेले में मारी टक्कर, एक की मौत !
मीरानपुर कटरा मोहल्ला तावरगंज शाहजहापुर निवासी सर्वेश चाट का ठेला लगता है !
आज सुबह घर से चाट के ठेला लेकर कटरा मंडी को जा रहा था ! रोड पर तेज़ रफ्तार से आ रही स्कूल की बस ने टक्कर मार दी ! सर्वेश गम्भीर रूप से घायल हो गए ! सर्वेश को ज़िला अस्पताल लाते समय रास्ते मे म्रत्यु हो गई ! पुलिस ने स्कूल बस को कब्ज़े में ले लिया है ! ड्राइवर फ़रार हो गया ! पुलिस ने सर्वेश के शव का पोस्टमॉर्टम कराया !