तेज़ रफ्तार आ रही कार ने मारी कार में टक्कर !
बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र सिविल लाइंस सैनिक पेट्रोल पम्प के सामने वि .सी सक्सेना अपनी कार को मोड़ रहे थे तभी पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी !
कार भाग गई ! कार के दोनों पाइए भस्ट हो गए ! विशाल सक्सेना स्वास्थ्य विभाग बिथरी चैनपुर में कार्यरत है ! विशाल सक्सेना पत्नी को लेकर बाज़ार आये थे ! विशाल सक्सेना बदायू रोड थाना सुभाष नगर क्षेत्र निवासी है !