9 अगस्त को होगा पौधारोपण, वन विभाग ने कसी कमर-डीएफओ !
पर्यावरण को बचाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बार एक कदम आगे बढ़ाते हुए पौधे लगाने वाली है।
योगी सरकार 9 अगस्त को प्रदेश में एक साथ 22 करोड़ पौधे
लगाएगी। वृक्षारोपण की जानकारी देते हुए डीएफओ भारत लाल ने बताया
कि जनपद को 36 लाख 81 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है।
जिसमें जिले भर में पौध लगाने के लिए वन विभाग ने पूरी तैयारी कर
ली है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इलेक्शन मोड में ग्राम
प्रधान को पीठासीन अधिकारी और सचिव को सहायक बनाया गया है। वहीं
एडीओ स्तर के अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट तो जिला स्तरीय अधिकारियों को
जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वही एसडीएम और बीडीओ इसकी
निगरानी में लगे रहेगें। डीएफओ भारत लाल ने बताया कि 31 जुलाई
तक गडढे खोद दिये जायेगें ताकि 9 अगस्त को वृक्षारोपण किया जा सके।