टीईटी की परीक्षा 94 केंद्रों पर हुई

बरेली । टीईटी की की परीक्षा के लिए 94 केंद्र बनाए सभी केंद्रों पर समय से परीक्षा हुई । टीईटी परीक्षा देने आय परिक्षार्थियों ने कई परीक्षा केन्द्रों पर जमकर हंगामा काटा । परीक्षा का समय 10 बजे निर्धारित था ।

सेंटर का गेट 9.30 मिनट पर बंद करने के आदेश थे । कई परीक्षार्थियों को आने में देर हो गईं तो परीक्षार्थियों के सामने ही गेट बंद कर दिया गया । इस बात से नाराज कई परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया । आलम ये रहा है कि कई केन्द्रों पर बारिश में ही स्टूडेंट हंगामा और नारेबाजी करने लगे ।

सिविल लाइन के मैथोडिक्स गर्ल्स इंटर कॉलेज , एस वी इंटर कालेज के परीक्षा केन्द्र और द्रौपदी गर्ल्स इंटर कॉलेज पर भी साढ़े नौ बजे गेट बंद होने के बाद परीक्षार्थियों को नो एंट्री रही । जिसके बाद अभ्यार्थी जबरन गेट खुलवाने को लेकर हंगामा करने लगे । हंगामा करते हुए गेट तक तोड़ने की कोशिश की ,


शिक्षकों ने पुलिस बुलाने की बात कहकर अभ्यार्थियों को बाहर निकाला । जिले में टीईटी एग्जाम के लिए 94 केन्द्र बनाए गए जिनपर 43377 परीक्षार्थी एग्जाम देने के लिए पंजीकृत है । पहली पाली के लिए 55 केन्द्र और दूसरी पाली केलिए 39 केन्द्र बनाए गए है ।

पहली पाली सुबह 10 बजे से 12.30 तक और दूसरी पाली 2.30 बजे से 5 बजे तक है ।

 

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: