आतंकी का खुलासा : राम मंदिर को लेकर दिल्ली-UP में थी धमाके की साजिश
आतंकी का खुलासा : राम मंदिर को लेकर दिल्ली-UP में थी धमाके की साजिश
आतंकी अबू युसूफ राम मंदिर निर्माण को लेकर बम धमाका करना चाहता था. पूछताछ के दौरान मिली ये शुरूआती जानकारी है. वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने कुछ आकाओं के संपर्क में था.
दिल्ली में पकड़े गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ ने शुरुआती पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धमाकों की साजिश थी. आतंकी अबू युसूफ राम मंदिर निर्माण को लेकर बम धमाका करना चाहता था. ये अभी शुरूआती जानकारी है. वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने कुछ आकाओं के संपर्क में था.
फिलहाल, एनएसजी की टीम जांच कर रही है कि प्रेशर कुकर में मौजूद विस्फोटक कौन सा था और उसमें कौन सा केमिकल इस्तेमाल किया गया था. गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने पिछले दिनों दो अहम अलर्ट जारी किए थे, जिनमें से एक अलर्ट में कहा गया था कि राम मंदिर निर्माण को लेकर आतंकवादी बड़ी आतंकी घटना कर सकते हैं.