Bareilly-धौरा टांडा में चोरों का आतंक, फ़ायर कर तीन को किया घायल

थाना भोजीपुरा क्षेत्र के कस्बा धौरा टांडा के वार्ड नंबर 4 में विगत रात चोरों के आतंक की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार अकील अहमद पुत्र वजीर अपनी पत्नी व एक छोटी बच्ची के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम जोखनपुर बहेड़ी गए हुए थे घर पर उनकी लड़की नूरीन 20 वर्ष रह गई थी घर पर पूरी तरह लॉक था चोरों ने उस घर में चोरी के उद्देश्य दरवाजा के लॉक तोड़ दिए घर में घुस गए बताया जाता है कि एक चोर दरवाजे से देखभाल कर रहा था इसी बीच रात्रि करीब 12:30 बजे परिजन कार से घर वापस लौटे तो चोरों ने जान से मारने की नियत से ग्रह स्वामी पर फायर झोंक दिए जिससे गृह स्वामी व पत्नी नज़मा छोटी बच्ची को फ़ायर के छर्रे लगे जिससे वह घायल हो गए चोर मौके से फरार हो गए तमंचे के गोली की आवाज से तुरंत मोहल्ले व पास के लोग जमा हो गए आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले गए पुलिस थाना भोजीपुरा में लिखित तहरीर दी गई जिस पर सुबह सी ओ नवाबगंज एसओ भोजीपुरा मनोज कुमार सहित पुलिस चौकी प्रभारी एसआई दिनेश कुमार मय स्टाफ़ मौके पर पहुँचे गहनता से मौका मुआयना किया उधर लड़की नूरीन कि इस घटना से सदमे में मौत हो गई जिससे घर में कोहराम मच गया पुलिस ने अज्ञात 3 लोगों के विरुद्ध धारा 307 ए मे मुकदमा पंजीकृत किया है घटना से क्षेत्र में चोरों के आतंक की दास्तां बयां कर लोग दहशत में है

 

 

हर्ष सहानी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: