बरेली में बंदरों का आतंक,लोग परेशान !
शहर में बंदरों के आतंक ने लोगो का जीना बेहाल कर दिया है ,चाहें वो पॉश कॉलोनीज़ हो या मोहल्ला हर जगह बंदरों ने आतंक फैला रखा है
लेकिन नगर निगम इस तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रहा जिसकी वजह से लोग चोटिल हो रहे हैं और अपनी जान भी गँवा रहे !
मोहल्लो की चाट पर बन्दर जमा हो जाते हैं जिसकी वजह से लोग अपनी छतो पर भी नहीं जा सकते ! घर का सामान ले जाते हैं !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !