तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक चिंतन’ कार्यशाला का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन।
गया। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी संस्था की ओर से जिला परिषद सभागार में आयोजित तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक चिंतन पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर प्रोफेसर ई.भी. गिरीश, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी ने सहयोग किया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के द्वारा जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को पुष्पगुच्छ प्रदान उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया तथा पदाधिकारियों को बैज देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य महानुभावों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला की योजना उनके द्वारा ही बनाई गई है क्योंकि जिस परिवेश में हम काम करते हैं वहां तनाव मुक्त होकर कार्य कर सकें। खासकर गया जैसे जिला में जहां कार्य अधिक है पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ समझौता करना पड़ता है। छुट्टियां बहुत दिनों तक नहीं मिलती है। अन्य जिलों की तुलना में प्रतिदिन कार्य अवधि से अधिक घंटे कार्य करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन सब के बावजूद हम अपने प्रोफेशनल कैरियर में बेहतर योगदान कैसे दे सके इसके लिए यह कार्यशाला अधिक लाभदायक रहेगा। उन्होंने कहा कि जीवन के कुछ मूलभूत बातें हैं जिन्हें योजनाबद्ध तरीके से निपटाया जा सकता है। सभी के जीवन में विभिन्न समस्याएं हैं लेकिन उनके साथ ही हमें कार्य करना पड़ता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की है कि आप लोगों ने अपने जीवन में बहुत समय दूसरों के लिए दिए हैं, आज एक घंटा अपने लिए दें।
इसके उपरांत प्रोफेसर गिरीश द्वारा लोगों को तनाव मुक्त रहने का टिप्स दिया गया। उन्होंने कहा कि आप दूसरों में गलती ढूंढने, दूसरों को दोष देने के बजाय स्वयं में गलती ढूंढने, स्वयं में सुधार लाने एवं स्वयं को दोष देना स्वीकार करें और सदा मुस्कुराते रहें। उन्होंने कई उदाहरण पेश कर अनावश्यक तनाव के कारण बताएं, इस अवसर पर कई बार उन्होंने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। धन्यवाद ज्ञापन समापन स्थापना उप समाहर्ता मोहम्मद इश्तियाक अजमल ने दिया।