धार्मिक स्थल व दो घरों के सामने मांस फेके जाने से तनाव अज्ञात खुरफातियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
भोजीपुरा (हर्ष सहानी) : कस्बा धौंराटांडा मे धार्मिक स्थल व दो घरों के सामने खुरफातियों ने मांस रख धौंराटांडा मे साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की।पुलिस ने सभासद व हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री रामराज की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर नजर फोर्स को तैनात कर दिया है।
भोजीपुरा इलाके के कस्बा धौंराटांडा के वार्ड तीन स्थित शिव मंदिर के सामने खुरफातियों ने आज रविवार की तड़के शिव मंदिर के गेट के सामने व लाल सिंह गंगवार एड़वोकेट के घर के गेट के सामने व वार्ड दो निवासी कौशल किशोर गुप्ता के घर के सामने रोड की नाली के पास कट्टों मे भर कर मांस रख दिया।प्रातः लोगों ने देखा।हिंदू समाज की भारी भीड़ एकत्र हो गयी।सूचना पर एसएच ओ भोजीपुरा अजय सिंह चाहर एसएस आई आलोक कुमार मिश्र फोर्स को लेकर मौके पर मौके पर पहुंच गये।पुलिस मांस को कब्जे मे लेकर साफ सफाई करवा दी।घटना की सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष भरत पटेल अपनी टीम के साथ पहुंचे।
भरत पटेल ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के चलते खुरफातियों के हौसले बुलंद है।इस घटना को लेकर कस्बे मे तनाव व्याप्त है।पुलिस ने सभासद रामराज की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 295 व 3/8गोवध निवारण अधिनियम के तहत अज्ञात खुरफातियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।सीओ नबावगंज दिलीप सिंह ने बताया कि घटना मे शामिल खुरफातियों की तलाश की जा रही है। साम्प्रदायिक माहौल विगाड़ने की कोशिश करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा।दोषियों को किसी हालत मे बख्शा नही जायेगा।उधर सपा के जिला उपाध्यक्ष तनबीर उल इस्लाम ने कस्बा वासियों से शान्ति की अपील की है।उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही।