बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों का धरना जारी
बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली कॉलेज को राज्य केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए महीनों से कर रहे हैं आंदोलन प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन वेतन बढ़ोतरी एवं अन्य मांगों के लिए जल्द पूरी ना होने पर आंदोलन को तेज करने की दी चेतावनी बरेली कॉलेज कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में स्थाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन आज प्राचार्य कार्यालय पर जारी रहा
धरने के बाद कर्मचारी प्राचार्य को मिले और एक ज्ञापन सौंपा वेतन बढ़ोतरी तथा अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन सोते हुए प्राचार्य से कहा यदि जल्दी मांगों पर समाधान नहीं होता है तो मजबूरन हमें अपना आंदोलन तेज करना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन की होगी सचिव सुनील कुमार ने कहा कि हम हर तरह से तैयार हैं बरेली कॉलेज बरेली न्यूनतम वेतन तक नहीं दे रहा है शोषण उत्पीड़न की हद है अब ज्यादा और बर्दाश्त नहीं कर सकते गंगा प्रसाद ने कहा कि अस्थाई कर्मचारियों का वेतन इतना कम है इसमें परिवार चलाना बहुत मुश्किल है साथ ही हम लंबे समय से बरेली कालेज को राज्य केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग कर रहे हैं
इस पर भी कोई कार्यवाही आगे बढ़ते नजर नहीं आती है जल्द अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो आंदोलन तेज करेंगे धरना प्रदर्शन का संचालन राजकुमार ने किया इस मौके पर नानक चंद्र दीपक कुमार रामू राजीव कुमार संजीव संजीव कुमार दिनेश कुमार राजाराम लालाराम राम बहादुर मुकेश दयाशंकर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।