Bareilly news : मंदिर के पुजारी ने लगाई सुरक्षा गुहार जिलाधिकारी से
बरेली I नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार डासना मंदिर के महंत सनातन धर्म योद्धा स्वामी नरसिंहानन्द सरस्वती जी की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र
आदरणीय केंद्र सरकार माननीय प्रधानमंत्री आप पर संपूर्ण भारतवर्ष में रह रहे हिंदुओं का विश्वास है कि आप सनातन धर्म के वह प्रतिबिंब हैं जिसकी तरफ हर सनातन धर्म प्रेमी आंखों को टकटकी लगा कर बैठा है कि आप ही वह हिंदू हृदय सम्राट है जिसकी सनातन धर्म को पुनर्जीवित करने का संकल्प उठाएंगे और अभी भी उठाए हुए हैं आपसे निवेदन है सनातन धर्म की सर्व बनकर जलाने वाले हम सब के प्राण प्रिय डासना मंदिर महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी को अति शीघ्र सुरक्षा मुहैया कराएं संपूर्ण भारत के मुस्लिम उनके खिलाफ शरीयत के अनुसार उन को जान से मारने के लिए आमादा हैं सभी सनातन धर्म को मानने वाले उनके साथ खड़े हैं लेकिन आपके बिना हम सबका उनकी सुरक्षा हेतु प्रयास पर्याप्त नहीं है संपूर्ण समाज आपसे उनके सुरक्षा के लिए विनम्र प्रार्थना करता है आप सनातन धर्म के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले योद्धा को यूं ही मरने के लिए ना छोड़े संपूर्ण भारत कि नहीं विश्व के सभी सनातन धर्म प्रेमी और उनकी आने वाली पीढ़ियां आपका जीवन प्रयत्न ऋणी रहेंगे । श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपसे अनुरोध कर पुनः निवेदन है हमारे द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र को स्वीकार करें ।