बदायूं में निर्भया जैसी दरिंदगी हुई थी, गैंगरेप-हत्या का मुख्य आरोपी मंदिर का महंत गिरफ्तार
बदायूं में महिला से कथित गैंगरेप और हत्या के मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. जिला मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने 7 जनवरी की आधी रात को बताया कि सत्यनारायण एक गांव में अपने अनुयायी के घर में छिपा हुआ था, जहां से उसे पकड़ा गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. महिला से दरिंदगी के आरोप लगे यूपी के बदायूं जिले में 50 साल की इस महिला से बर्बरता के आरोप सामने आए थे. आरोप लगे कि महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड जैसी चीज डालने की कोशिश की गई. उनके एक पैर में फ्रैक्चर पाया गया. शरीर पर कई और जगह गंभीर चोटें मिलीं. जिस महिला के साथ ये वारदात हुई, वो आंगनबाड़ी सहायिका थीं. आरोप है कि मंदिर परिसर में ही इस वारदात को अंजाम दिया गया था. पीड़िता के बेटे ने बताया था,
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !