खुद को पत्रकार बताकर लगातार दे रहा थ आपराधिक घटनाओं को अंजाम,टैम्पो ड्राइवर मनोज कश्यप गिरफ्तार,
*लखनऊ के अलग अलग थानों में लगभग एक दर्जन गम्भीरमामले है दर्ज -**लूट , लूट का प्रयास , मारपीट, बलवा, रंगदारी , अवैध वसूली , छेड़खानी समेत मामले है पंजीकृत -*
*पुलिसकर्मियों की फ़र्ज़ी वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग में थी महारत हासिल -*

*जानकीपुरम क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार करने वाला टैम्पो ड्राइवर मनोज कश्यप एक बार फिर से जेल की सलाखों के पीछे-* –
*कुछ समय पहले ही मड़ियांव पुलिस ने भेजा था जेल -*
*थाना मड़ियांव से तीन बार जेल जा चुका है शातिर–*
*You tube पर खुद का एक फ़र्ज़ी देश प्रेमी नेशनल न्यूज़ चैनल बनाकर बन बैठा था स्वयम्भू पत्रकार-*
*पुलिस अधिकारियों को फोन करके खुद को बताता था राष्ट्रीय स्तर का पत्रकार–*
*छूटकर आते ही फिर मचाया था उत्पात -*
*थानाक्षेत्र हसनगंज के डालीगंज में शराब व्यापारी की फ़र्ज़ी वीडियो बनाकर मांग रहा था रंगदारी –*
*इंस्पेक्टर हसनगंज ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल –*
*छूटकर आते ही फिर शुरू किया खेल–*
*अबकी बार जानकीपुरम पुलिस ने भेजा जेल-*
*फट्टेबाज पर गैंगेस्टर की कार्यवाही भी कर चुकी है पुलिस–*
*फट्टेबाज मनोज कश्यप के आकाओ व उसके साथियों मे एक बार फिर से पुलिस की दहशत व्याप्त-*
*इंस्पेक्टर जानकीपुरम के मुताबिक टैम्पो ड्राइवर मनोज कश्यप को छुड़वाने के लिए इसी की तरह के फट्टेबाज तथाकथित अनपढ़ पत्रकारों ने किए थे फोन–*
*पुलिस के मुताबिक इसके अन्य साथी भी जल्द ही बनेंगे सरकारी मेहमान–*
*बताते चले इन दिनों लखनऊ में फ़र्ज़ी पत्रकारों की बाढ़ सी आयी हुई है जो दिन रात लोगो को पत्रकारिता का रुआब दिखाकर अदर्ब में लेते हुए अवैध रूप से धन उगाही में लिप्त है वन्ही पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से कंही न कंही ऐशे लोगो के बीच खलबली मचनी तो तय है ।
*राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*