#तेजसएक्सप्रेस, CM योगी ने हरी झंडी दिखाकर किया दिल्ली रवाना
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को देश की पहली प्राइवेट (कॉरपोरेट) ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ जंक्शन से रवाना किया.
लखनऊ (Lucknow) से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के द्वारा किया जा रहा है. तेजस एक्सप्रेस में मुसाफिरों को विमान सी सुविधाएं मिलेंगी. यह ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद में रूकते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी. यह हाईटेक ट्रेन नियमित रूप से छह अक्टूबर से चलनी शुरू होगी.
तेजस एक्सप्रेस को झंडी दिखाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्री आशुतोष टण्डन, स्वाति सिंह, महेंद्र सिंह, सांसद कौशल किशोर मंच पर मौजूद रहे. देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया और यात्रियों से बात कर ट्रेन में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली. तेजस एक्सप्रेस के पहले दिन के सफर में 400 यात्री लखनऊ से दिल्ली का सफर कर रहे हैं. सभी यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.