Tej Pratap Yadav का नया लुक, गाय का दूध दुहते हुए शेयर किया VIDEO, लिखा- ढोंगी नहीं हैं हम
Tej Pratap Yadav Look Video: आरजेडी (RJD) नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav New Look) एक बार फिर अपने लुक को लेकर चर्चा में हैं।
इस बार उन्होंने एक ग्वाले का भेष धरा है। अपने ट्विटर हैंडल (Twitter) से तेज प्रताप ने एक वीडियो शेयर (Social Media) करते हुए लिखा कि हम ढकोसला नहीं करते, उनके जैसे ढोंगी नहीं हैं हम। वीडियो में वह गाय का दूध दुहते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि तेज प्रताप अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इससे पहले उन्हें शिव, कृष्ण आदि के भेष में देखा गया था।