तेजबहादुर ने सोनी चैनल के प्रसिद्ध कार्यक्रम केबीसी में भाग लेते हुए 50 लाख रुपये जीते
देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत होती है प्लेटफॉर्म देने की। ऐसी है प्रतिभा है बरेली के तेजबहादुर सिंह है
तेजबहादुर ने सोनी चैनल के प्रसिद्ध कार्यक्रम केबीसी में भाग लेते हुए 50 लाख रुपये जीते है। voice over केबीसी के मंच पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए तेजबहादुर है। तेजबहादुर ने केबीसी के प्रोग्राम से ना केवल 50 लाख रुपये जीते और बड़ी सादगी से भारतीय गांवों की झलक भी दिखा दी। जहां से सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है। तेज बहादुर ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से है। उनके पिता की कोरोना के चलते नौकरी भी चली गई। जैसे तैसे परिवार का खर्चा चल रहा है। उन्हें उम्मीद है जीती गई रकम से वह अपने और अपने परिवार का सपना पूरा कर सकेंगे। बाइट तेजबहादुर सिंह केबीसी विजेता वौइस् ओवर 02 बरेली के थाना देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव बसुधरन के रहने वाले तेजबहादुर सिंह आईटीआई के छात्र है। उनसे से केबीसी में 15 सवाल पूछे गए थे जिनमें से 14 सवालों का जवाब दे दिया था। अंतिम सवाल में उनसे पूछा गया था कि 1857 की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले मंगल पांडेय का किस रेजिमेंट से संबंध था। इस बात का वह जवाब नहीं दे सके। बाइट तेजबहादुर सिंह केबीसी विजेता फाइनल वौइस् ओवर तेजबहादुर सदी के महानायक के एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब भले ही नहीं दे पाए हो लेकिन उन्होंने ऐसे करोड़ो लोगों के जेहन में ऐसी उम्मीद जरूर जगा दी है जहां मेहनत और लगन से एक नई जिंदगी जरूर शुरू की जा सकती
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !