यूक्रेन में फंसे छात्र के घर पहुंचे तहसीलदार,परिवारवालों का लिया हालचाल
बरेली (अशोक गुप्ता )- फतेहगंज पश्चिमी-अंसारी मोहल्ला निवासी यूक्रेन के खारकीव यूनिवर्सिटी के छात्र आसिफ ने बुधवार को दोपहर अपने घरवालों को जानकारी देते हुए बताया कि पूरी रात स्टेशन पर धक्के खाने के बाद अब ट्रेन में घुस सके है ट्रेन में खड़े होकर यात्रा कर रहे है लगभग 18 घंटे की यात्रा कर लीवीब पहुंचेंगे उसके बाद हंगरी जाना है
आसिफ के भाई रिजवान ने बताया कि वहां के हालात बहुत खराब है
इधर तहसीलदार अरविंद तिवारी यूक्रेन में फंसे छात्र आसिफ के घर पहुंचे वहां उनके पिता और भाई से हालचाल लेते हुए उनको भरोसा दिलाया कि सरकार यूक्रेन में फंसे सभी बच्चों को सही सलामत देश वापिस लाने के लिए प्रयासरत है जल्द ही सभी बच्चें सकुशल लौटेंगे