तीन तलाक बजट के लिए महिलाओं की रैली लखनऊ रवाना
बरेली कांग्रेस दल व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक बजट पास होने पर रोक रोक लगाने का काम किया है पर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी जो तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के हक में मेरा हक फाउन्डेशन संस्था चला रहीं हैं के नेतृत्व में मुरादाबाद,अमरोहा,रामपुर, इलाहाबाद,लखीमपुर, बरेली आदि जगहों से लगभग 800 महिलायों का जत्था शाम दुल्हमियाँ की मजार सिटी से बसों द्वारा रवाना हुया। फरहत नकवी ने बताया कि लखनऊ में जीपीओ रोड से विधानसभा तक रैली निकालने के बाद वहाँ धरना दिया जायेगा। जिसका मक्सद है कि जिन महिलाओं को तीन तलाक जैसे दौर से गुजरने के बाद जो दुख सहने पढ़ रहे हैं उनका जिम्मेदार कौन है और उसका समाधान कैसे होगा इस बारे में बात होगी। महिलाये किसी भी कीमत पर इस प्रथा को स्वीकार नहीं करेगी।