तीन तलाक़ का कानून बनने के बाद भी तीन तलाक़ रुकने का नाम नहीं ले रहे
बरेली में एक बार फिर तीन तलाक़ दे दिया गया वो भी महज़ इस लिए कि महिला से उसके पति ने 50 हज़ार रुपये की मांग की जिस पर महिला ने अपने पिता से पैसे लेने से इंकार कर दिया था।अब महिला अपने दवंग पति से डरी हुई है और पुलिस के आलाधिकारिओं के पास न्याय की गुहार लगा रही है। क्या है पूरा मामला।।डरी सहमी बकील के पास बैठी ये तीन तलाक पीड़िता तरन्नुम है,जिसे इसके पति ने महज़ इस लिए तलाक़ दे दिया कि ये अपने पति की लगातार की जाने बाली मांगों को पूरा नहीं कर सकी,तरन्नुम का पति तरन्नुम से लगातार पैसों की डिमांड करता था,वो अक्सर अपने पिता से पैसे लेकर पति को दिया करती थी,तरन्नुम के पिता एक रिक्शा चालक है लगातार पैसों की डिमांड उसके पिता भी पूरी नहीं कर पाते थे इस बजह से तरन्नुम को उसका पति लगातार मरता पीटता था।तंग आकर तरन्नुम के पिता तरन्नुम को अपने घर थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर ले आये। जहाँ पर तरन्नुम के पति रफ़ीक ने उसके मायके आकार तीन तलाक दे दिया।आपको बता दें कि तरन्नुम की शादी डेढ़ बर्ष पूर्व बरेली के मोहल्ला करेली के रहने बाले रफ़ीक से हुई थी।जब से लगातार तरन्नुम को पैसों की डिमांड को लेकर मारा पीटा जाता था। तरन्नुम ने पति द्वारा मारे गए चाकू के भी निसान दिखाये।बहरहाल तरन्नुम का पति दबंग व्यक्ति है और अब तलाक के बाद तरन्नुम बहुत डरी हुई है।
तरन्नुम के पिता ने बताया कि उसके पति ने कई बार तरन्नुम को पैसों की डिमांड को लेकर मारापीटा था।ज्यादा परेसान करने पर वो बेटी को उसकी ससुराल से बुलाकर ले आया था और उसके पति ने बीती 1 जनवरी को घर आकर 50 हज़ार रुपये की मांग की मांग पूरी नहीं होने पर तरन्नुम को तीन तालाक़ दे दी।
तीन तलाक़ पीड़िता न्याय के लिए कचहरी बरेली में बकील के पास पहुँच इन के द्वारा प्रार्थनापत्र लिखवाकर पीड़िता एसएसपी बरेली के पास पहुंची जहाँ उसने न्याय की गुहार लगाई।