तीन दिवसीय उत्तरायणी मेला आज से शुरू, ज़िला अधिकारी ने किया उद्धघाटन !
बरेली में आज से तीन दिवसीय उत्तरायणी मेला का आयोजन किया जा रहा है | उत्तरायणी मेला का शुभारम्भ ज़िलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया ।
मेला इस बार अपनी रजत जयंती वर्ष मना रहा है। मेले की शुरआत भव्य रंगयात्रा से शुरू हुई । यह रंगयात्रा बरेली कोतवाली से शुरू होकर पटेल चौक , चौकी चौराह होते हुए बरेली क्लब के मैदान पर समाप्त हुई । रंगयात्रा में उत्तरांचल से आये कलाकारों ने उत्तराखंड की कला और संस्कृति को पेश कर लोगों का मन मोह लिया । वही मेले में कलाकारों ने कई मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया । इस मेले में 150 से ज्यादा स्टालों को सजाया गया है । जिनमे उत्तराखंड की प्रसिद्ध उत्पादों को आसानी से खरीदा जा सकता है।