तीन बेटियों की माँ प्रेमी संग फरार !
बेटी पैदा होने पर एक माँ प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़िता के मुताबिक उसकी छोटी बहन माँ के साथ है, अपनी बहन के साथ अनहोनी जताते हुए व खुद को जान का खतरा बताते हुए एसएसपी दफ्तर में शिकायत की है।
बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी आँचल पुत्री महेंद्र कुमार ने एसएसपी आफिस में तहरीर देते हुए बताया की उसकी माँ अंजू का प्रेम प्रसंग पास के ही रहने वाले एक युवक से साथ था। 6 महीने पहले बीती 18 अक्टूबर को उसकी माँ प्रेमी संग फरार हो गई। पिता महेंद्र ने बताया उनकी छोटी बेटी 3 वर्षीय कशिश माँ के साथ है। काफी बार बुलाने पर भी वह वापस आने को तैयार नही है। अंजू ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति पर एक मुकदमा भी लिखा दिया है। पीड़ित ने उसकी माँ से जान का खतरा बताते हुए शिकायत की है।