प्रेम लता के सिर सजा तीज क्वीन का ताज
मेहंदी प्रतियोगिता में मानसी प्रथम, कंचन द्वितीय तथा रेखा रहीं तृतीय बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को डा. सुशीला गिरिश बालिका इंटर कालेज में अध्यापिकाओं की मेहँदी और तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रेमलता के सिर पर सजा तीज क्वीन का ताज रनर मानसी रहीं।
मेहंदी प्रतियोगिता में मानसी प्रथम, कंचन द्वितीय और रेखा ने तृतीय स्थान पर रहकर बाजी मारी। निर्मला, नेहा, नमिता, हेमंत कुमारी और प्रेम लता को विशेष पुरस्कार दिए गये। सभी ने बहुत ही सुंदर ढंग से मेहंदी लगाई। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती चित्रा जौहरी, श्रीमती मधु वर्मा ने निर्णय दिया और सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की।
प्रधानाचार्य प्रीति सक्सेना को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सभी का आभार क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने व्यक्त किया। निर्भय सक्सेना, कृति सक्सेना, रवि नंदन तनुज सक्सेना, रितेश साहनी का विशेष सहयोग रहा।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !