टेक्नोलॉजी बैरियर खत्म करती है- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइबर स्पेस पर ग्लोबल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करने के मौके पर कहा कि जन धन बैंक खातों, आधार और मोबाइल फोन से भ्रष्टाचार कम हुआ है और पारदर्शिता लाने में काफी मदद मिली है. उन्होंने कहा कि तकनीक बाधाओं को तोड़ती है और यह भारतीय परंपरा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ को मान्यता प्रदान करती है और दुनिया एक परिवार है.नरेंद्र मोदी ने बताया कि जनधन खातों, आधार और मोबाइल ने करप्शन घटाया और काफी हद तक ट्रांसपेरेंसी आई है। नरेंद्र मोदी ने कहा- “टेक्नोलॉजी बैरियर खत्म करती है। टेक्नोलॉजी ने भारत के वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत को सही साबित किया है। आज दुनिया ग्लोबल विलेज बन गई है। डिजिटल टेक्नोलॉजी ने सर्विस डिलिवरी और गवर्नेंस के काम को आगे बढ़ाया है। भारत की आईटी प्रतिभाओं को दुनिया में काफी सम्मान की नजर से देखा जाता है।”
उन्होंने कहा कि हम अपने नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए मोबाइल पावर या एम-पावर का इस्तेमाल कर रहे हैं.डिजिटल टेक्नोलॉजी बहुत से काम करने में सक्षम है. यह कुशल सेवा वितरण और प्रशासन के लिए रास्ता बनाती है.”डिजिटल टेक्नोलॉजी से लोगों की इनकम में इजाफा हुआ है। ये नए बिजनेस को खोलने में भी कारगर साबित हुई है। भारत के लोग अब कैशलेस इकोनॉमी को अपना रहे हैं। हम मोबाइल पावर (m-Power) के जरिए लोगों को कैपेबल बना रहे हैं।””उन्होंने कहा “हमने आधार को अकाउंट से जोड़ दिया। लिहाजा अब सब्सिडी आधार के जरिए ही खातों में ट्रांसफर हो रही है। ऐसा करके हमने 10 अरब डॉलर का नुकसान बचाया।”
पीएम ने अपने भाषण में जनधन योजना, श्रमेव जयते योजना, क्लीन इंडिया जैसी योजनाओं का जिक्र किया। मोदी ने डायरेक्ट गैस सब्सिडी का भी जिक्र किया। मोदी ने भ्रष्टाचार को दीमक बताते हुए इससे देश को मुक्त करने की बात कही थी , और सच कर दिया।