राशन वितरण में शिक्षक नहीं निभा रहे जिम्मेदारी, होगी क्रास चैकिंग
राशन वितरण में शिक्षक नहीं निभा रहे जिम्मेदारी, होगी क्रास चैकिंग
*नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में नहीं हो रहा खाद्यान का वितरण, शासन नाराज
*नगर और ग्रामीण क्षेत्र में उचित दर की दुकानों पर शिक्षकों को नामित किया गया नोडल अधिकारी
*पूरनपुर।* उचित दर की दुकानों पर आवश्यक वस्तुओं के वितरण में हो रही अनिमितताओं को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर शिक्षकों को नोडल अधिकारी नामित किया गया। इनको अपनी मौजूदगी में ही खाद्यान वितरण कराने की जिम्मेदारी दी गई। इसके बावजूद उचित दर की दुकानों पर बगैर नोडल अधिकारी के आवश्यक वस्तुओं का वितरण हो रहा है। इसपर शासन स्तर से नाराजगी जताई गई है। डीएम ने शासन के निर्देश पर नोडल अधिकारियों की क्रास चैकिंग कराने का आदेश जारी किया है। इसको लेकर उचित दर की दुकानों के लिए नामित नोडल अधिकारियों में हड़कंप मचा है। हालांकि अब क्रास चैकिंग के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले नोडल अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
सरकार की तरफ से अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को कोबिड19 के चलते मार्च माह से प्रत्येक माह में दो बार खाद्यान उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर की दुकानें संचालित हैं। बताया जाता है अधिकांश दुकानों पर कोटेदार मनमानी के चलते जमकर गोलमाल करते हैं। प्रत्येक कार्ड पर खाद्यान में कटौती कर गरीबों का राशन हड़पकर मोटी कमाई कर रहे हैं। उचित दर की दुकानों पर कई अनिमित्ताएं व्याप्त रहती हैं। इनको रोकने के लिए शासन स्तर से अगस्त माह में शिक्षकों की मौजूदगी में आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराए जाने का निर्देश हुआ था। इसके तहत नगर से गांवों तक प्रत्येक उचित दर की दुकान पर शिक्षकों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया। पीलीभीत डीएम पुलकित खरे के आदेशानुसार उचित दर की दुकानों पर नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में आवश्यक वस्तुओं का वितरण नहीं हो रहा है। इसपर शासन ने कड़ी नाराजगी जताई है। इसके साथ ही नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सभी उचित दर की दुकानों पर नामित नोडल अधिकारियों की क्रास चैकिंग जिला स्तर के अधिकारी से कराने का निर्देश हुआ है। इसको लेकर डीएम ने विकास खंड स्तर पर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए हैं। यह अधिकारी वितरण तिथियों में भ्रमणशील रहकर देखेंगे कि नोडल अधिकारियों की मौजूदगी में खाद्यान का वितरण हो रहा है या नहीं। क्रास चैकिंग के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले नोडल अधिकारियों की आख्या तत्काल जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी। नोडल अधिकारियों की क्रास चैकिंग कराए जाने को लेकर डीएम ने जिला और तहसील स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
…
बॉक्स में
*कोटेदारों की अक्सर होती रहती हैं शिकायतें*
पूरनपुर और कलीनगर तहसील क्षेत्र में संचालित अधिकांश उचित दर की दुकानों पर कोटेदारों की मनमानी चलती है। बता दें पूरनपुर नगर में 16, ग्रामीण क्षेत्र में 138, कलीनगर के ग्रामीण क्षेत्र में 70 और नगर में चार उचित दर की दुकानें हैं। आरोप है कि कोटेदार प्रत्येक राशनकार्ड पर एक किलो खाद्यान की कटौती करते हैं। कार्डधारकों के विरोध करने पर राशन देने से मना कर दिया जाता है। राशन की दुकानों पर हो रही अनिमितताओं को लेकर पूर्ति निरीक्षक सहित अधिकारियों से शिकायतें भी होती रहती हैं।
..
बॉक्स में
*ये है नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी*
उचित दर की दुकानों पर आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराने के लिए शासन के निर्देश पर शिक्षकों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पत्र के अनुसार नोडल अधिकारियों को अपनी मौजूदगी में ही राशन का वितरण कराना है। प्रत्येक माह में दो बार खाद्यान का वितरण होता है। इन दोनों बार वितरण के अंतिम दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान न प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओटीपी वैरिफिकेशन के माध्यम से वितरण कराया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। सभी कार्डधारकों को खाद्यान पूरी मात्रा में दिया जाए। वितरण के द्वितीय चक्र में चना सभी उपभोक्ताओं को मिले। किसी प्रकार की अनियमितता न हो आदि जिम्मेदारी होना बताया जा रहा है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ