अध्यापिका ने शुरु किया बच्चों के भविष्य संवारने मे प्रयासरथ
अध्यापिका ने शुरु किया बच्चों के भविष्य संवारने मे प्रयासरथ
बाराबंकी।कोरोना महामारी के दौर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए स्टेट काउंसिल आप एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग में अनूठी पहल की है इसके तहत अब कक्षा 1 से 8 तक तक की अंग्रेजी और हमारा परिवेश इतिहास ओर नागरिक जीवन ,विज्ञान एवं गणित विषय को पाठ पुस्तक के पात्रों को ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा इस रोचक बनाने के लिए साउंड इफेक्ट मिमिक्री एवं बैक ग्राउंड में साउंड इस्तेमाल होगा ।
इसके लिए जिले से दो लोगो का चयन हुआ है और ऑडियो तीन से सात मिनट का होगा इससे बच्चों को सुनने सुनकर समझने व विषय वस्तु को सीखना आसान हो जायेगा। इस ऑडियो को 31 जुलाई तक उपलब्ध कराना है आरती साहू ने बताया कि यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की गई है। बेहतरीन ऑडियो को एससीईआरटी दीक्षा पोर्टल व आकाश वाणी के माध्यम से पूरे प्रदेश के बच्चों तक पहुचाया जायगा ।आरती साहू अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय उमरापुर तालुक को कक्षा 3 की पाठ्यपुस्तिका हमारा परिवेश के पाठ 9 पानी अनमोल है व पाठ 10 स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें की ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए चुना गया है । सुभाष चंद्र तिवारी अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय अहमदपुर को कक्षा 6 की पाठ्य पुस्तिका कलरव के पाठ 12 साप्ताहिक धमाका व पाठ 20 छिपा रहस्य के लिए चयनित किया गया है।
विगत वर्ष भी शिक्षिका आरती साहू का चयन बेसिक शिक्षा परिषद की पाठ्य पुस्तकों की ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए हुआ था ।आरती साहू की आवाज में रिकॉर्ड किए गए पाठ दीक्षा एप व पाठ्य पुस्तकों में क्यूआर कोड के माध्यम से उपलब्ध है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़