उजियारपुर प्रखंड में जवाहरपुर राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे टीचर ने आधा दर्जन छात्राओं को मारपीट किया
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के जवाहर पूर्व उत्क्रमित मध्य विद्यालय में टीचर के द्वारा स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के शिक्षक अजय कुमार ने उक्त स्कूल में पढ़ रहे कंचन कुमारी वर्ग अष्टम पिता अशोक सिंह, मनीषा कुमारी वर्ग अष्टम वर्ग,काजल कुमारी वर्ग अष्टम पिता वीरेंद्र सिंह,माला कुमारी वर्ग अष्टम पिता अरुण कुमार, ब्यूटी कुमारी वर्ग अष्टम में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल के टीचर अजय कुमार ने बेरहमी से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया ।
घायल सभी छात्रा का उपचार दलसिंहसराय अनुमंडल के हॉस्पिटल में चल रहा है। इधर इस तरह की घटना को लेकर जमकर चर्चा का विषय बन गया है। एक तरफ सरकार ने छात्र छात्राओं को नही मारने का आदेश दे रखा है वहीं उजियारपुर के टीचर ने आधा दर्जन बच्चों को मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों को पता चलने पर टीचर को बंधक बनाकर पिटाई कर दी टीचर का भी हालत नाजुक है
इधर जानकारी मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार अपने स्तर से जांच में जुटे हुए हैं। सत्य पाए जाने पर उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।