बीईओ के छापे मे गायब मिली अध्यापिका, नोटिस जारी, स्कूल सुधार को दी हिदायत।
रिछा। ब्लाक रिछा (दमखोदा) के परिषदीय स्कूलों की जमीनी हकीकत जानने को खण्ड शिक्षाधिकारी ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया ,इस दौरान एक अध्यापिका स्कूल से गायब मिली,जिसपर कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया है।
खण्ड शिक्षाधिकारी शेर सिंह ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय सिंधौरा को चेक किया यहां उन्हें हेडमास्टर शिव सिंह, सहायक अध्यापिका गुलिस्ता व शिक्षामित्र हीराकली मौजूद मिले,उन्होंने यहां सफाई की प्रशंसा करते हुए पुताई कराने का निर्देश हेडमास्टर को दिया।
इसके बाद उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरपुरा को चेक किया ,बीईओ ने बताया, कि यहां सहायक अध्यापिका फरजाना वानो गैरहाजिर थी,जबकि सुनील बाबू आनलाइन छुट्टी पर थे।बीईओ ने विघालय की इंचार्ज अध्यापिका राशमि कंचन को विघालय सुधार के लिए खास हिदायतें दी है।
बीईओ ने बताया, कि गायब टीचर को नोटिस जारी कर वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण के बाद बीईओ ने ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा पर कर्मचारियों की मीटिंग ली।
बैरम नगर से नईम खान की रिपोर्ट