टीबी के रोगी को खोजना और उसका इलाज करना बेहद जरुरी – सीएमओ
विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला क्षय रोग केंद्र पर हुई गोष्ठी।
24 मार्च को पूरे विश्व में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता हैआज ज़िला क्षय रोग केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनीत शुक्ला की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,इस अवसर उन्होंने जनता और स्वास्थ्य कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुय कहा कि टीबी एक घातक जान लेवा बीमारी है और इस कि रोक धाम करना बहुत ज़रूरी है टीबी के रोगीको चिंहित कर उसको इलाज़ पर लाने से इस रोग रोक थाम की जा सकती है।सरकार द्वारा टीबी नियंत्रण करने लिए अनेक उपाय किये जा रहे हैं यदि किसी को दो हफ़्ते से ज़्यादा खांसी और दो हफ़्ते से ज़्यादा बुखार हो उसका वजन लगातार घट रहता हो तो पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीबी की जांच करवाएं और टीबी की पुष्टि होने पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई दवा का सेबन करे और टीबी से निजात पाएं ,ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एस के गर्ग ने कहा की टीबी की रोक थाम और नियंत्रण के लिये जगह जगह बलगम जांच केंद्र खोले गए हैजहां रोगी अपनी टी बी की जांच निःशुक्ल करवा सकता हैसरकार द्वारा घर घर टी बी के रोगीखोजने का अभियान चलाया जाता हैहम को हर हाल में टी बी के रोगी को चिन्हित करना ज़रूरी हैऔर मरीज़ को क्वालिफाइड डॉक्टर से ही टी बी का इलाक कराना ज़रूरी हैं,सरकार द्वारा टी बी के रोगी को खुराक का पैसा भी दिया जा रहा हैइस अवसर पर डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा की टीबी कोई ला इलाज़ बीमारी नही इस का इलाज संभव बस हमको समाज को जागरूक करने की ज़रूरत है स्वच्छ वातावरण और बेहतर खान पान से टीबी के संक्रमण से बचा जा सकता है।गोष्टी में डॉक्टर नैंन सिंह के अलावा आर एन टी सी पी के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।