टैम्पू और बाइक में टक्कर 2 की मौत, 2 घायल।
मामला बरेली के थाना बहेड़ी के तुलसमपुर गांव के पास मुंडिया रोड पर टैम्पू और बाइक में टक्कर 2 की मौत 2 घायल।
म्रतक अजय सिंह अपने घर से बहन के यहाँ छोछक के कार्यक्रम में छत्रपाल के साथ जा रहे था बहेड़ी में तुलसमपुर गांव के पास मुंडिया रोड पर टैम्पू और बाइक टक्कर में दो की मौत और दो घायल। दरअसल उतेहशा गांव निवासी छत्रपाल अपने चचेरे भाई अजय के साथ बाइक से अपनी बहन के यहाँ छोछक के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी तुलसमपुर के पास मुंडिया रोड पर बाइक और टेम्पू में टक्कर हो गयी जिसमें बाइक सबार छत्रपाल ,अजय की मौके पर मौत हो गयी ।और टेम्पो में बैठे दो लोग ओमीन्दर ,सुरेश घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर मृतको व घायलों को बहेड़ी के सरकारी अस्पताल ले आये और मृतको के परिवार वालो को घटना की सूचना दी । जिसपर मृतको के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतको का पंचनामा भरकर कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।