तमंचे की नोक पर अपहरण, गाड़ी हो गई बंद, उतर कर भागा, बचाई जान
थाना कोतवाली क्षेत्र में होटल स्वर्ण टावर के सामने जगदीश मिश्रा अपना होटल रात्रि 2.30 पर बंद कर रहा था तभी इको कार यू पी 25 CV 6559 रुकी ,जिसमें 5 लोग उतरे ,जिसमे से दो लोग बिक्कू पुत्र अभिमन्यु , बंटी पुत्र अज्ञात निवासी गण बजरिया मोहल्ला थाना कटरा जिला शाहजहांपुर व् तीन व्यक्ति अज्ञात थे !
जगदीश मिश्रा ने बताया तीन लोगो को सामने आने पर पहचान सकता हूँ ! पांचो लोगो ने जबरन कार में डालकर तमंचा सीने पर रख कर धमकाया,अपनी जमीन मुझे बेचो नहीं तो तुम्हारे परिवार को जान से मार दूंगा ! जगदीश मिश्रा घबरा गए और दिनभर की कमाई के 57 सो रूपये छीन लिए और मुझे ले जाने लगे ! स्टेशन रोड पर हवेली ग्रीन्स के सामने गाड़ी बंद हो गई ! जगदीश मिश्रा कार से कूदकर भागा और बिन्द्रा गेस्ट हॉउस में जाकर अपनी जान बचाई ! कार में बिक्कु और बंटी ने अपने हाथो में तमंचे लिए हुए थे ! जगदीश मिश्रा ने डायल हंड्रेड को फोन किया ! मौके पर पुलिस पहुंची ! जगदीश मिश्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है !