’हुनर : प्रतिभा की तलाश’ कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभावान छात्रों को किया गया पुरस्कृत
बरेली, (हर्ष सहानी) : जनपद की माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के हुनर और उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए बच्चों को उनकी रुचि अनुसार आगे बढ़ने के रास्ते बनाने के प्रयास करें।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे छात्रों को स्तरीय शिक्षा प्रदान कर उनको भविष्य को उज्ज्वल बनाने के मार्ग प्रशस्त करें। बच्चों को आगे पढ़ाने के लिए प्रेरित भी करें, बच्चे कल का भविष्य हैं। इनको अच्छी शिक्षा देकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाये और अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।
’हुनर : प्रतिभा की तलाश’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत अध्यक्ष ने इस प्रतियोगिता में सफल एवं चयनित प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं को आज विभिन्न विधाओं जैसे कि वीडियो मेकिंग, भाषण, निबंध फोटो, क्रॉफ्ट, नृत्य, गायन, पेटिंग, योगा, मिशन शक्ति आदि में प्रतिभाग करने वाले 85 विजेता छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमर कांत सिंह ने प्रतियोगिता का संक्षिप्त परिचय दिया। इससे पूर्व माध्यमिक विद्यालय कांधरपुर की छात्राओं ने माँ सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अध्यापक/अध्यापिकाएं सहित छात्र/छात्राएं व उनके अभिभावक आदि उपस्थित थे।