बरेली – ताला बंदी की धमकी से दहला कालेज प्रशासन
बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों का आन्दोल बुधवार को भी जारी रहा।इस दौरान उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश प्रकाश ने धरना स्थल पर कर्मचारियों के बीच पहुच कर उनसे बात की साथ ही भरोसा दिलाया जल्द ही उनके हित में निर्णय आएगा , आज बह प्रसासन से इस बाबत बात करेगे।