हरी घांस पर लेटी यह एक्ट्रेस की ये पिक्स कहीं ले ले ना आपकी जान
मौनी ने बुल्गारिया से अपनी कुछ हॉट फोटो शेयर की है। इन तस्वीरों में मौनी ने सफेद रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई हैं और कैमरे को देखकर पाउट कर रही हैं। मौनी रॉय इन तस्वीरों में बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं। मौनी रॉय की टावेल में लिपटी तस्वीर को देख कर अपनी नज़रें नहीं हटा सकते। जी हां, छोटे पर्दे की सुपरहिट नागिन इन दिनों गोल्ड में अपने किरदार से ज्यादा अपनी हॅाट फोटोशूट को लेकर चर्चा बटोर रही हैं।मौनी ने जो अपनी पहली पिक डाली है उस पर 1.5 million लाइक्स आए हुए हैं, जिसमें फैंस ने उनकी काफी तरीफें की हैं। हरी घांस पर लेटी मौनी की ये पिक्स कहीं आपकी जान ना ले ले, इस बात का खास ख्याल रखें। इन तस्वीरों में मौनी ऑफ शोल्डर सफेद रंग की ड्रेस पहनी हुई है। घास पर लेटी मौनी का यह लुक कातिलाना है। डिफरेंट पोज के साथ मौनी पाउट करती हुई नजर आ रही हैं जिसे देखकर आप इंप्रेस जरूर हो सकते हैं। मौनी स्टाइल की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। मौनी की यह तस्वीरें किसने खींची है इस बात की तो जानकारी नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि मौनी ने एक बार फिर से इन तस्वीरों से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। बह्मास्त्र’ से पहले मौनी अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ में नजर आएंगी। ‘गोल्ड’ फिल्म 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी।