तहसील दिवस में अधिकारियों से सीर की महिलाओं ने की जलभराव से निजात की मांग
हाथरस-16 जनवरी। गांव सीर में घरों व बारिश के पानी की निकासी नहीं होने व जलभराव से परेशान महिलाओं ने आज तहसील दिवस में अधिकारियों से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी।
गांव सीर की दर्जनों महिलाओं का कहना है कि उनके गांव में घर व बारिश के पानी की निकासी हेतु कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही नाली सडक, खरंजा है तथा जलभराव से जहां कीडे, मच्छर पनप रहे हैं वहीं संक्रामक बीमारियां फैलने की संभावना है और काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। ग्राम प्रधान से भी कई बार कहा गया लेकिन उसने भी कोई ध्यान नहीं दिया है और नाली, खरंजा का निर्माण भी नहीं कराया है। महिलाओं ने प्रशासन से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
मांग करने वाली महिलाओं में लता, सुलेखा, गायत्री, नीलम, लोंगश्री, सरवेश, कमलेश, गीता, सीमा, उर्मिला, भावना, ओमवती, कमला देवी, गंगा देवी, नेमवती देवी, रामबेटी, गीता, रेखा, रामखिलाडी, पप्पू, पुन्नी, ओमप्रकाश, विपिन, मोहसिन, लालाराम आदि शामिल थे।