टेबल-टेनिस : भारत के शरत कमल ने किया उलटफेर,वर्ल्ड नंबर 7 कोकी नीवा को दी मात
कतर में आयोजित प्लेटेनियम ITTF वर्ल्ड ओपन टूर में भारत के टेबल-टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और जी साथियान ने मेंस के सिंगल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए एक बड़ा उलटफेर कर दिया ।
इस जीत के साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है । शरत कमल ने बड़ा ‘धमाका’ करते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में सातवीं वरीयता पर काबिज जापान के कोकी नीवा को 8-11, 11-9, 11-8, 14-12, 11-9 से शिकस्त दी। जबकि जी.साथियान भी 27वीं वरीयता के युया आशिमा को कड़े संघर्ष के बाद हराने में कामयाब हुए ।
हालांकि, मेंस डबल्स के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शरत और साथियान की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। शरत-साथियान की जोड़ी चीन के फांग बो और लीन गोयूआन की शीर्ष वरीय जोड़ी से 12-10, 10-12, 1-11, 10-12 से हार गई।