बरेली जिला अस्पताल का सिस्टम बार-बार फेल
Bareilly News : जिला अस्पताल में मंगलवार को समस्या तब और बढ़ गई, जब ओपीडी का पर्चा बनवाने के लिए ही उन्हें एक से दो घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। परेशानियों का सबब बना पर्चा बनाने के लिए ओपीडी में करीब एक महीने पहले शुरू किया गया ऑनलाइन सिस्टम। काम तेजी से करने को शुरू किए गए सिस्टम में नेटवर्क की दिक्कत कुछ ऐसी हुई कि सुबह नौ बजे के बाद यह कई बार हैंग हो गया। ऐसे में काफी देर तक मरीजों के पर्चे नहीं बन सके।
यदि सिस्टम फेल हो जाए तो जांच रिपोर्ट नहीं मिल पाती मंगलवार को पैथोलॉजी सिस्टम फेल हो गया इसके कारण लाइन में मरीजों की रिपोर्ट नहीं मिली और इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इसी तरह पर्चा बनवाने में सिस्टम बार-बार फेल होने से यह पर्चा बनवाने वालों को लंबी लाइन लग जाती है मरीजो का काफी परेशानी उठानी पड़ती है अस्पताल सूत्रों ने बताया कि जब यह इंटरनेट व्यवस्था का स्थाई हल नहीं होगा मरीजों को समस्याओं से जूझना पड़ेगा सोमवार से पैथोलॉजी लेब में इंटरनेट नहीं मिल पा रहा है इस कारण पैथोलॉजी लेब में रिपोर्टिंग जांच करने में परेशानी हो रही है