सीरिया में आवासीय इमारतों पर रूस का हवाई हमला
सीरिया में रूस के हवाई हमलों में 21 बच्चे सहित कम से कम 53 लोग मारे गए हैं। ये हमले दीर एजोर प्रांत में आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले एक गांव पर किये गए। सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संगठन ने कहा कि इन हवाई हमलों से अल शफाह गांव में आवासीय इमारतों को निशाना बनाया गया। संगठन के अनुसार दिन भर चले राहत कार्यों के दौरान मलबे से शव निकाले गए। ये हमले जिनेवा में सरकार और सीरियाई विपक्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में कल होने वाली शांतिवार्ता से पहले किये गए। सीरिया में देअर एजोर आईएस आतंकियों वाली आखिरी जगह है जिस पर आईएस का कब्जा है। तेल-समृद्ध पूर्वी प्रांत, जो कि इराक की सीमा से लगा हुआ है। यह लगभग पूरी तरह से आईएस के नियंत्रण में है।
सीरिया ने दो अलग-अलग हमलों का सामना किया, जिनमें से एक का नेतृत्व रूसी समर्थन और संयुक्त राज्य द्वारा समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक बलों द्वारा किया गया। इसमें सीरिया में 3,40,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, क्योंकि मार्च 2011 में सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शन के साथ संघर्ष शुरू हुआ था।
निगरानी समूह ने शुरुआत में मरने वालों की संख्या 34 बताई थी लेकिन बाद में और शव भी मिले. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दिन भर चले बचाव कार्य में मलबा हटाए जाने के बाद मृतक संख्या में बढ़ोतरी हुई. उन्होंने बताया कि हवाई हमले में कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं.