शिया वक़्फ़ बोंड के सैयद वसीम रिजवी ने खुद कर्बला पहुंचकर दफनाया शव
शिया वक़्फ़ बोर्ड के पुर्व चेयरमैन सय्यद वसीम रिज़वी ने कर्बला मलका जहाँ के 4 कर्मचारियों के साथ मिल कर कोरोना से मारने वाली एक महिला का शव खुद दफन करवाया ,,,
दुःख की बात ये है कि जो 4 लोग हिम्मत करके मिट्टी दफन करवाने आये थे उन्होंने ऐन वक्त पर मुट्ठी उठाने से मना कर दिया ,,, उन महिला का पूरा परिवार हॉस्पिटल में कोरोना की चपेट में आ कर भर्ती है। मिट्टी में उस महिला का कोई खानदान या परिवार का शख्स शरीक नही हुआ।
हर शख्स की पहचान अमल कर के दिखाने से होती है,, कुत्ते सिर्फ भौकते है,शेर शेर ही होता है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ