सुष्मिता देव सांसद सिलचर असम व राष्ट्रीय अध्यक्षा ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता।
कांग्रेस के पार्टी कार्यालय लखनऊ में सुष्मिता देव सांसद सिलचर असम व राष्ट्रीय अध्यक्षा ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता।
आज उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को ज्ञापन भी दिया। जिसमें महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाने को लेकर कई बातें लिखी। प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और शोषण,आगरा सीतापुर में जो हादसा हुआ ! उन्नाव में जब एक बीजेपी के विधायक ने रेप किया था उस पर भी हमने कड़े कदम उठाए ! योगी ने और देश के प्रधानमंत्री ने कहा था महिलाएं सुरक्षित होंगी अगर 8 दिन में 4000 महिलाएं सिग्नेचर कैम्पीयन के साथ हो सकती हैं तो अगर हम एक महीने चला तो कितनी महिलाएँ साथ होगी इसका जवाब योगी जी दें। मुख्य मंत्री को कुछ ऐसे कदम उठाएं नही तो हम सिग्नेचर कंपेन कड़े कदम उठाएगी और मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरना देंगे बहोत जल्द। जब महिलाओं पर अत्याचार होता है तो पुलिस fir क्यों नही लिखती। योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दिया खुली छूट योगी ने सबको छूट दे रखी है रेप करो।