समर्पण एक प्रयास “रजि.परिवार के द्वारा कम्बलो, गरम टोपी, मफलर एवं मौजो का वितरण किया गया
नर सेबा नारायण सेबा अन्न पानी की नित्य सेबा “समर्पण एक प्रयास “रजि.परिवार बरेली के साथ स्टेट बैंक पेन्शनर्स सामाजिक सेबा क्लब बरेली द्वारा आज 300 बैड कोबिड अस्पताल में भर्ती मरीजों को C M S श्री बागीश वैश्य जी के साथ श्री अनिल सक्सेना(President), श्री विनय सक्सेना (Secretary), श्री राजीव सक्सेना,श्री विजय सक्सेना द्वारा कम्बलो, गरम टोपी, मफलर एवं मौजो का वितरण किया गया
अब यह सेबा 15 दिन तक विभिन्न स्थानों पर ठँठ से ठिठुर रहे लोगो के लिए जारी रहेगी 9 अप्रैल 2017 से रोज़ाना वितरित होने वाले भोजन को संस्था द्वारा 151 लोगों को भोजन को वितरित किया गया आज सेबा मे दिलीप कुमार अग्रवाल, श्री आशू तायल, हर्ष अग्रवाल का सहयोग रहा समर्पण एक प्रयास की तरफ से सभी लोगों का धन्यबाद
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !