Supreme Court : नीट यूजी पेपर लीक मामले में सरकार ने अब तक क्या किया, CJI ने पूछा सबसे बड़ा सवाल
सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी पेपर लीक और री टेस्ट मुद्दे पर अहम सुनवाई पूरी हो चुकी है. अब सीजेआई ने याचिकाकर्ताओं के सभी वकीलों से कहा है कि वह 10 जुलाई (बुधवार) तक अपनी दलील पेश करें. उसमें उन्हें बताना होगा कि नीट यूजी परीक्षा दोबारा क्यों होनी चाहिए. किसी भी वकील की दलील 10 पन्नों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी री टेस्ट को सबसे आखिरी विकल्प के तौर पर रखने के लिए कहा है.
एनटीए को देने होंगे 3 सवालों के जवाब सीजेआई ने एनटीए से इन तीन सवालों के जवाब मांगे हैं- 1- नीट यूजी प्रश्न पत्र कब लीक हुए
2- नीट यूजी प्रश्न पत्र कैसे लीक हुए 3- नीट यूजी पेपर लीक और परीक्षा के बीच कितना समय था
क्या नीट यूजी परीक्षा दोबारा होगी
CJI – नीट यूजी पेपर दोबारा होगा या नहीं, इसके लिए यह देखा होगा कि क्या लीक सिस्टमैटिक तरीके से हुआ है. क्या लीक से पूरी परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता प्रभावित हुई है या फिर फ्रॉड का फायदा उठाने वालों को अलग किया जा सकता है? अगर परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है तो दोबारा से परीक्षा जरूरी है. लेकिन अगर फायदा उठाने वाले छात्रों की पहचान हो जाए तो दोबारा परीक्षा की जरूरत नहीं होगी.
नीट यूजी में इन मामलों पर होगी जांच 1- कथित उल्लंघन सिस्टेमेटिक तरीके से हुआ है2- क्या उल्लंघन ने पूरी परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित किया है 3- क्या धोखाधड़ी के लाभार्थियों को बेदाग छात्रों से अलग करना संभव है?
क्या नीट यूजी सुनवाई में सीबीआई को शामिल किया जा सकता है? सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान इस बात को रखा गया है कि सीबीआई सभी एफआईआर को केंद्र में रखते हुए एक स्टेटस रिपोर्ट फाइल करे. सीजेआई ने सलाह दी है कि जरूरत पड़ने पर साइबर फोरेंसिंक विभाग की मदद भी ली जा सकती है.
नीट यूजी मामले की अगली सुनवाई कब होगी? सीजेआई ने कहा है कि याचिकाकर्ता की तरफ से पेश सभी वकील 10 जुलाई तक इस बात पर अपनी दलीलें पेश करेंगे कि दोबारा परीक्षा क्यों होनी चाहिए और केंद्र तारीखों की पूरी सूची भी देगा. हम इस मामले को 11 जुलाई (गुरुवार) को सुन सकते हैं. सीबीआई भी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सकती है.
सेलेक्टेड स्टूडेंट्स दे सकते हैं नीट यूजी री टेस्ट सीजेआई का कहना है कि नीट यूजी री टेस्ट को आखिरी विकल्प के तौर पर रखा जाना चाहिए. फिलहाल हमें यह जानना है कि क्या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है और क्या नीट में मैलप्रैक्टिस करने वालों को ढूंढा जा सकता है? अगर ऐसा है तो नीट यूजी री टेस्ट सिर्फ उतने ही स्टूडेंट्स के लिए आयोजित करवा सकते हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन