सुप्रीम कोर्ट : जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

“जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

भड़काऊ बयान देने के आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने वो याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की गुहार लगाई थी.

जितेंद्र नारायण त्यागी पर हरिद्वार में हुई धर्म संसद में इस्लाम और पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण देने का आरोप लगा था.

उत्तराखंड धर्म संसद में भड़काऊ बयान देने के आरोपी जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी को सुप्रीम कोर्ट में लगा झटका है. सुप्रीम कोर्ट ने वो याचिका खारिज कर दी है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने की गुहार लगाई थी.

एफआईआर रद्द करने का आदेश देने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

कोर्ट ने त्यागी के खिलाफ दर्ज 3 FIR रद्द करने का आदेश देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि तीनों मामले गंभीर हैं और उत्तराखंड के हैं. याचिकाकर्ता चाहे तो उत्तराखंड हाईकोर्ट जाकर वहां अर्जी दाखिल कर सकता है

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन