राजनीतिक लोगों पर सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले का “हम स्वागत” करते हैं । उत्तर प्रदेश में संवैधानिक पदों पर जो लोग बैठे हैं जैसे मुख्यमंत्री जी , उपमुख्यमंत्री जी उन्होंने अपनी कलम से ही “जघन्य अपराध” के मुकदमें वापस ले लिए ।
उत्तर प्रदेश में सरकार खुद ही “न्यायालय” बन गई । माननीय सुप्रीम कोर्ट से हम अपील करेंगे की “मुख्यमंत्री / उपमुख्यमंत्री” पर दर्ज “जघन्य अपराधों” के मुकदमों की सुनवाई फिर से की जाए और दोषी को सजा दी जाए , साथ ही पीड़ित पक्ष के लिए न्याय पुख्ता किया जाए – सुनील सिंह साजन – सपा प्रवक्ता एवं MLC