पुलिस अधीक्षक संत कबीरनगर बृजेश सिंह ने किया लोकार्पण
भूमिपूजन के बाद उन्होंने पुलिस को सभी के साथ बेहतर व्यवहार करने तथा महिला उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया ।
एस पी ने कहा कि जगह जगह पुलिस चौकी खुलने से लोगो को कम दूरी तय करनी पड़ेगी साथ ही साथ पुलिस भी समय से मौके पर पहुच कर लोगो को सुरक्षा व न्याय दिला सकेगी । भूमि विवाद के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए , अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करें तथा लोगो की पीड़ा का समय रहते निदान करे। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से भी उनकी समस्या पूछी तथा पुलिस के कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल किया । एस पी ने जनसहयोग से हुए निर्माण कार्य को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी की सराहना करते हुए ग्रामणी को भी धन्यवाद दिया। इस दौरान सी ओ राम प्रकाश , थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी सुनील सिंह , अमला यादव , विनोद पाण्डे, सुभाष पांडे , दीनदयाल दूबे, विजयनाथ पाठक, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !