“सुपर-30” में रितिक पहली बार बनेगें “बिहारी बाबू”

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फ़िल्मों को काफ़ी पंसद किया जा रहा है । इनमें कुछ फ़िल्में ऐसी होती हैं, जो किसी मशहूर ऐतिहासिक चरित्र, खिलाड़ी या शख़्सियत के इर्द-गिर्द घूमती हैं। वहीं कुछ फ़िल्मों के हीरो गुमनाम होते हैं। उन्होंने रियल लाइफ़ में कोई ऐसा काम किया होता है, जिसने लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित किया हो और यही काम उन्हें हीरो बनाता है, मगर उनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। ऐसे ही एक रियल लाइफ के हीरो की कहानी को परदे पर उतारने के लिए बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने कमर कस ली है ।

super-302-new

रितिक की फिल्म सुपर- 30 के रियल हीरो हैं ग्रीक गॉड कहे जाने वाले मैथमेटिशियन आनंद कुमार । आप पटना के आनंद कुमार को भले ही ना जानते हों, मगर सुपर-30 सुनते ही आंखों में चमक ज़रूर आती होगी। आनंद कुमार सुपर -30 नाम की कोचिंग क्लासेज़ के संस्थापक हैं।

super-30-1-new

आप सोचेंगे, इसमें क्या हीरोइज़्म है? आनंद का हीरोइज़्म ये है कि उनकी कोचिंग की मदद से ग़रीब तबके के सैकड़ों छात्र-छात्राएं जेईई (आईआईटी) जैसा मुश्किल एग्ज़ाम क्रेक करके इंजीनियर बन चुके हैं, वो भी मुफ़्त में। बनारस में अपनी पहली बायोपिक ‘सुपर-30’ की शूटिंग शुरू कर दी है । इस फिल्म में उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है । फर्स्ट लुक में ऋतिक दाढ़ी में बिहारी अवतार में नजर आ रहे हैं ।

hritik_roshan_new

गौरतलब है कि ‘सुपर 30’ में ऋतिक पहली बार बिहारी किरदार निभा रहे हैं और अपने किरदार की बारीकियों के समझने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है । 22 जनवरी को सरस्वती पूजा के अवसर पर ऋतिक रोशन ने फिल्म की शुरुआत की थी। ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए… अभिनेता ने लिखा,”सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी के शुभ दिन पर, मैं सुपर 30 की मेरी यात्रा की शुरुआत कर रहा हूं, जहां मैं पहली बार एक शिक्षक की भूमिका निभाने जा रहा हूं। सरस्वती देवी हमारे इस प्रयास को आशीर्वाद बरसाए।”

ऋतिक रोशन और फिल्म की टीम इन दिनों अक्सर आनंद कुमार से मुलाकात कर रही है ताकि उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। फिल्म की लीड एक्ट्रेस का चुनाव करना अभी बाकी है । ‘सुपर 30’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: